The KNOWLEDGE , wHAT IS THE KNOWLEDGE OR wHAT IS THE TRUE KNOWLEDGE? So many questions arises in the mind of everyone, growing, developing or getting to maturity persons. What was in the begging when there was nothing. IS GOD WAS present THERE? Is there nothing before beginning. Is everything had begun in its particular time or something which is ever and never ends. क्या था ? जब कुछ भी नहीं था, क्या हर चीज की कभी न कभी शरुआत हुई थी या कुछ ऐसा भी था जो हमेशा पहले से ही था जिसका न कोई आदि है न ही कोई अंत है १ यह संसार नश्वर है यहाँ जो कुछ भी है वह सब एक न एक दिन खत्म हो जाएगा। सब कुछ यहाँ जन्म लेता है और मर जाता है। लेकइन क्या कुछ ऐसा भी है जो न जन्मता है और न मरता है , जैसा की आप सब जानते है की आत्मा अमर है और ईश्वर हमेश से है वह न जन्म लेता है न मरता है। परन्तु इस सृस्टि की शरुआत कैसे हुई क्या था जो हमेशा से ही था या फिर क्या था जो सबसे पहले था? जी हाँ सबसे पहले शब्द था ॐ यही वो शब्द है जो सबसे पहले था...